Kyon Garm Hota Hai Aapka Smart Phone?

0
850

क्यों गर्म होता है आपका स्मार्टफ़ोन?

smart

अगर स्मार्टफ़ोन को थोड़ा ज़्यादा देर के लिए चार्जिंग पर छोड़ देते हैं तो कभी-कभी वह थोड़ा गर्म हो जाता है.

आमतौर पर ऐसी परेशानी होनी नहीं चाहिए, लेकिन पुराने स्मार्टफ़ोन में यह हो सकता है. कभी-कभी बहुत ज़्यादा डेटा प्रोसेसिंग के कारण भी स्मार्टफ़ोन गर्म हो जाता है.

जीपीएस के देर तक ऑन रहने या ब्लूटूथ स्पीकर ऑन रहने के कारण भी यह परेशानी हो सकती है.

ज़्यादा गेमिंग या कई हाई रेज़ोल्यूशन फोटो लेने से भी स्मार्टफ़ोन के गर्म होने की शिकायत होती है.

मैलवेयर या वायरस के कारण स्मार्टफ़ोन का गर्म होना कोई नई बात नहीं है.

ऐसे वायरस आपके डेटा सर्विस का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि आपके फ़ोन के डेटा के बारे में उन्हें जानकारी चाहिए.

अगर आपको डर है तो ‘इंस्टॉलेशन फ्रॉम अननोन सोर्सेज़’ को ऑफ़ कर दें. अगर सेफ़्टी केस में रहने के बाद भी स्मार्टफ़ोन गर्म है तो उसे थोड़ी देर के लिए बाहर रखें.

अपनी बैटरी और चार्जिंग केबल को एक बार देख लीजिए.

पुराने स्मार्टफ़ोन की बैटरी पर विशेष ध्यान देना ज़रूरी है और उसे अच्छे से चार्ज करके रखिए.

अक्सर वाई-फाई पर हो रहे डेटा के इस्तेमाल पर हम ध्यान नहीं देते. कभी-कभी पुराने स्मार्टफ़ोन को वह गर्म कर देता है.

बैकग्राउंड में चल रहे ऐप के कारण एंड्रयॉड स्मार्टफ़ोन में ऐसा होता है.

नए स्मार्टफ़ोन में ऐसा होना नहीं चाहिए. अगर काफ़ी देर तक स्मार्टफ़ोन का प्रोसेसर काम करता रहेगा, तो उसका गर्म होना आम बात है.


Source: BBC Hindi

Courtesy :
www.ieroworld.net
www.taqwaislamicschool.com
Taqwa Islamic School
Islamic Educational & Research Organization (IERO)