Main Musalmaan Hoon – Mandala Mendela (Grandson of Nelson Mandela)

0
1015

मैं मुस्लमान हु – मंदला मंडेला (नेल्सन मंडेला का पोता)

msid-48594424width-300resizemode-4mobusu-mandelaदक्षिणी अफ़्रीका के आलमी सतह पे मशहूर लीडर और मुल्क के सदर रह चुके नेल्सन मंडेला के पोते ने इस्लाम मज़हब अपना लिया उन्होंने एक मुसलमान लड़की से निकाह किया है।

अलआलम टीवी चैनेल के हवाले से ख़बर है मंदला मंडेला ने दक्षिणी अफ़्रीका की कैपिटल केपटाउन में राबेआ नाम की मुसलमान खातून से निकाह किया है।

नेलसन मंडेला के पोते ने कहा कि हालांकि मेरा और राबेआ दोनों का रिश्ता , अलग-अलग कल्चर से है किंतु हमारे भीतर कई एक जैसी चीज़े है कि हम दोनो साउथ अफ़्रीका के हैं और अब मैं मुसलमान हो चुका हूं।

नेलसन मंडेला को आज के समय में जातिवाद मुखालफत करने वाले में नायक के सामान स्थान रखते है ।

5 दिसंबर सन 2013 को नेलसन मंडेला का इन्तेकाल हुआ था .


Source: DailyKhabarnama

Courtesy :
www.ieroworld.net
www.taqwaislamicschool.com
Taqwa Islamic School
Islamic Educational & Research Organization (IERO)