Poorv Beauty Queen Maarketa Dhrm Parvartan Karke Muslim Bani

0
892

पूर्व ब्यूटी क्वीन मारकेता धर्म परिवर्तन करके मुस्लिम बनी

downloadचेकोस्लोवाकिया की पूर्व ब्यूटी क्वीन माकेता कोरिन्कोवा ने दुबई इस्लाम काबुल करके मुस्लिम होने के एलान किया
 
कोरिन्कोवा ने अपना नाम बदल के मरयम रख लिया है और वो अब दुबई में रिहाइश बनायेंगी ,उन्होंने कहा कि वो तीन साल से मुस्लिम बनने के लियें इस्लाम का अध्ययन कर रही थी औरतो को इस्लाम में हुकुप है जिससे पे प्रभावित होके मुस्लिम बनी है
इटली में जब उन्होंने मिस यूनिवर्स का ख़िताब जीता था उसके बाद कई MNC के प्रोडक्ट को उन्होंने एंडोर्स किया था .मारकेता कोरिन्कोवा का जन्म ईसाई परिवार में हुआ था लेकिन उन्होंने कभी ईसाई धर्म में रूचि नही ली और उनको मानसिक असंतुलन था ,दुबई में मॉडलिंग के समय उनके अन्दर इस्लाम के बारे जानने की रूचि हुई जो आगे चल के उनको मुस्लिम बना देती है जिससे उनके मन में मानसिक संतुष्टि होती है
ब्यूटी क्वीन का कहना है कलमा उन्होंने बहुत पहले पढ़ के इस्लाम अपना लिया था ये सिर्फ़ अधिकारिक घोषडा थी
मारकेता कोरिन्कोवा के मुस्लिम होने के एलान ने उनके फैन्स को चौका दिया है पिछले दिनों उन्होंने hijab पहनी फ़ोटो सोशल मीडिया पे अपलोड की थी जिसको माना जा रहा था कि वो अरब फैशन शो में हिस्सा लेने से जुड़ी है .


Source: TimesOfMuslim
Courtesy :
www.ieroworld.net
www.taqwaislamicschool.com
Taqwa Islamic School
Islamic Educational & Research Organization (IERO)