Ibtehaj Muhammad RIO Olympic Mein Bhaag Lengi

0
848

इब्तेहाज मोहम्मद RIO ओलम्पिक में हिजाब के साथ भाग लेंगी

OLYMPIC-FENCER-I-MUHAMMED इब्तेहाज मोहम्मद – 30 साल की मुस्लिम महिला फ़ेन्सर हैं

यह पोस्ट उनके लिये है जो हिजाब को औरतों की गुलामी मानते हैं जो मानते हैं कि हिजाब से आजादी खत्म होती है हिजाब से तरक्की में रूकावट है।

ibtihaj-muhammad-s-story-is-another-stone-breaking-the-stereotype-that-hijab-equals-oppression-1454833189-3319ऐसे हजारों उदाहरण हैं दुनिया में और हमारे आस पास भी जो यह साबित करता है कि परदे में रहकर भी औरते आगे बढ रही हैं। उनमें ही एक  इब्तेहाज मोहम्मद भी हैं।image

अमरीका की महिला एथलीट इब्तेहाज मोहम्मद ओलम्पिक में हिजाब के साथ भाग लेंगी। हिजाब के साथ ओलम्पिक में भाग लेने वाली यह अमरीका की पहली एथलीट होगी। 30 साल की मुस्लिम महिला फ़ेन्सर हैं जो समर ओलम्पिक में हिजाब के साथ शामिल होंगी।

इब्तेहाज मोहम्मद ने कहा कि मैं ओलम्पिक प्रतियोगिता में शामिल होकर यह साबित करना चाहती हूं कि कोई भी चीज़ किसी व्यक्ति के रास्ते में रुकावट नहीं बन सकती।


By: Razia Ansari

Courtesy :
www.ieroworld.net
www.taqwaislamicschool.com
Taqwa Islamic School
Islamic Educational & Research Organization (IERO)